
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
एक गुरु अपने शिष्यों को प्रवचन दे रहे थे वह बोल रहे थे की हजारों मेल का सफर भी सिर्फ एक ही कम से शुरू होता है देखा जाए तो अपनी जिंदगी में लक्ष्य हम सभी ते करते हैं अपने लिए ख्वाब बनते हैं खुद को लेकर कई सारे सपना भी देखते हैं लेकिन अपने लक्ष्य अपने मंजिल के पीछे भागने की बजाएं ज्यादातर लोग अपने उन खयालों के पीछे भागते र जाते हैं जिनका शायद सच्चाई से कोई वास्ता ही नहीं है जो सिर्फ उनके दिमाग की एक उपज हैं इन सभी गैर जरूरी खयालों के पीछे भागते हुए वह इस बात का अंदाज़ लगाने की कोशिश भी नहीं करते की वह ख्याल सकारात्मक हैं या नकारात्मक सच है
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
या उनके दिमाग की सिर्फ एक उपज हैं या वह किसी और से प्रभावित हैं उसका सच्चाई से कोई संबंध है भी या नहीं और शिष्यों इसीलिए ज्यादातर लोग अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते और जीवन भर असफल र जाते हैं गुरु यह सब बोली रहे थे की एक सी से खड़ा होता है और गुरु से कहता है गुरुदेव आपने यह तो बता दिया की ज्यादातर लोग असफल क्यों होते हैं लेकिन क्या आप हमें यह बता सकते हैं की हम सफल कैसे हो सकते हैं वो कौन सी छोटी-छोटी आदतें हैं जो हमें सफलता के लिए तैयार करती है और फिर सफलता के शिखर तक पहुंचती हैं गुरु ने शिष्य का पूरा प्रश्न बड़े ध्यान से सुना और फिर
सफलता के लिए तैयार
हाथ के इशारे से उसे बैठने का आदेश देते हुए अपने सभी शिष्यों से कहा जीवन में सफल होने के लिए सिर्फ जोश और इच्छा शक्ति का होना ही आवश्यक नहीं है क्योंकि यह दोनों चीज सिर्फ हमें प्रेरित करके हमसे कम की शुरुआत करवा शक्ति हैं लेकिन पूरे जोश और उत्साह के साथ लंबे समय तक अपने लक्ष्य पर टीके रहने और दूर के बड़े लक्षणों को हासिल करने के लिए हमें उन आदतों को अपनी रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा जो व्यक्ति को सफलता के लिए तैयार करती है और उसे सफल बनती हैं तो आज मैं आपको 10 ऐसी आसन आदतों के बड़े में बताऊंगा जिनको
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
अगर आपने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया तो सिर्फ 30 दोनों में आप अंदर से एक बिल्कुल ही अलग इंसान बन जाएंगे और खुद के भीतर एक गजब की सकारात्मक ऊर्जा और जो उसको महसूस करेंगे जो आपको सफलता के शिखर तक पहुंचाएगा तो उन सफल आदतों की श्रेणी में पहले आदत है अपने दिन की शुरुआत धन्यवाद के भाव के साथ करें सुबह जैसे ही आपकी आंख खुला तो कुछ भी सोने से पहले कुछ भी करने से पहले बिस्तर से उठने से पहले अपने दोनों हाथों को जोड़कर आसमान की तरफ देखते हुए जी भी शक्ति पर आप विश्वास करते हैं उसका आवाहन करते हुए उन तीन कर चीजों को याद कीजिए जिसके लिए अब ईश्वर के शुक्र
दुखों और परेशानियां
गुर्जर हैं उन तीन कर लोगों चीजों या घटनाओं के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त कीजिए जिनकी वजह से आपके जीवन में बेहतरीन आई है आप ज्यादा खुशहाल और समृद्ध हुए हैं ज्यादातर आखों पर हमारे जीवन में हमारे घरों में हमारे परिवारों में हमारे आस-पास के माहौल में एक ही वो इंसान होता है जो हमारे सबसे ज्यादा दुखों और परेशानियां का करण होता है लेकिन हमारे आसपास 99% लोग अच्छे होते हैं हमारे जिंदगी में 99% चीज बहुत अच्छी हैं लेकिन अगर हम बुरे इंसान पे बुरी घटनाओं पे बुरी परिस्थितियों पे बुरे परिणाम पर ध्यान देंगे तो फिर पूरा दिन हमें उसे तरह की चीज और मिलेंगे लेकिन
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
अगर हम शुक्रगुजार हैं अपने जीवन की 99% अच्छी चीजों के लिए तो फिर हमारे पास और अच्छा चलकर जरूर आएगा यह जो आभार व्यक्त करने की आदत है यह हमारी मानसिकता को सुबह-सुबह ही बादल कर देती है और सकारात्मक तरीके से अपने दिन की शुरुआत करने में मदद करती हैं इस अभ्यास को करने में बहुत थोड़ा सा ही समय लगता है लेकिन यह आपके पूरे दिन के कम करने के तरीके आपकी मानसिकता और आपके विचारों को पुरी तरह से बदलकर रख शक्ति हैं सफल आदतों की श्रेणी में दूसरी आदत है आपको हर दिन व्यायाम जरूर करना चाहिए आप चाहे दौड़ लगे कसरत करें योगासन करें या फिर प्राणायाम
अपने दिन की शुरुआत
लेकिन आपको हर सुबह कोई ना कोई ऐसी क्रिया जरूर करनी है जिसमें आपके शरीर को मेहनत करनी पड़े उसे पसीना बहन पड़े| यह इंसानी शरीर बना ही मेहनत करने के लिए है इसे हर समय आराम देने से यह निष्क्रिय कमजोर और रोगग्रस्त हो जाता है व्यायाम करना ना सिर्फ आपके शरीर को फायदा पहुंचना है बल्कि यह आपके दिमाग और आपकी मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने में भी कमल करता है रोज व्यायाम करने से आपका शरीर और मां मजबूत होता है आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास और तेज का जन्म होता है जो आपकी सफलता की र में आपके सहायक बनते हैं सफल आदतों की श्रेणी में तीसरी आदत है
लक्ष्य निर्धारित करो और अपने दिन को योजना के अनुसार चलाओ रात में सोनी से पहले ही अगले दिन के तीन सबसे महत्वपूर्ण केमोन को निश्चित कर लो और उन्हें लिख लो फिर इस के अनुसार पूरे दिन की योजना बना और उसे पर अमल करो अगर कोई व्यक्ति योजना बनाकर अपने दिन की शुरुआत नहीं करता और कोई सभी कम कभी भी करता है तो ऐसा व्यक्ति कभी भी अपने पूरे दिन का सदुपयोग नहीं कर सकता हालांकि ज्यादातर लोगों को पता होता है की उनके लिए कौन सा कम महत्वपूर्ण है और कल उन्हें कौन सा कम करना चाहिए लेकिन फिर भी वो लोग उसे कम को पूरा नहीं कर पाते और उसे तलते
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
समझदार और बुद्धिमान
रहते हैं और जो व्यक्ति अपने कम को समय पर पूरा ना करके उसे लगातार टलता राहत है ऐसा व्यक्ति कभी भी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकता ज्यादातर लोगों का अपने कम को समय पर पूरा ना करना और उसे लगातार कल पर डालते रहने का सबसे बड़ा करण है उनके अंदर आत्मा अनुशासन का ना होना क्योंकि जो व्यक्ति आत्मा अनुशासित है वह अपना हर कम समय पर पूरा करता है
आप चाहे कितनी ऊंचाइयों पर हो कितने ही समझदार और बुद्धिमान हूं आप जिंदगी में हर नहीं वाले हैं आप नीचे गिरने ही वाले हैं किसी बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है की सीखना कभी बैंड नहीं होना चाहिए क्योंकि लगातार अभ्यास से ही व्यक्ति महान ऊंचाइयों को हासिल कर सकता है सीखने का कोई भी तरीका हो सकता है जैसे
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
अच्छी किताबें पढ़ना अपने क्षेत्र के सबसे सफल लोगों की बातें सुना रोज अपने कम का अभ्यास करना इत्यादि अगर आपको दुनिया के एक प्रतिशत सफल लोगों में शामिल होना है तो लगातार सीखने रहने की आदत को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना ही पड़ेगा सफलताओं की श्रेणी में पांचवी आदत है कम खाओ और अच्छा खाओ यहां अच्छा खाने से मतलब है संतुलित आहार यानी ऐसा भजन जो पोशाक तत्वों से भरपूर हो और आपके शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचाई देखा जाए तो भजन हमारे शरीर के लिए औषधि है भजन शरीर के लिए सब कुछ है क्योंकि शरीर को औषधि दो हम कभी बर ही देते हैं लेकिन इसे भजन हर दिन देते
गुणवत्ता और उसकी मंत्र
हैं तो हमारा शरीर कैसा होगा ये हमारे भजन की गुणवत्ता और उसकी मंत्र पर निर्भर करता है क्योंकि शरीर को चलने वाले सारे पोशाक तत्व भजन से ही मिलते हैं इसीलिए कोई ऐसा भजन मत करो जिसमें कोई पोशाक तत्व ही ना हो और जिसे पचना हमारे शरीर के लिए बोझ बन जाए ज्यादा तालाब होना और वासी भजन मत खाओ तीन सफेद जहरों से जितना हो सके उतनी दूरी बना लो पहले सफेद जहर है चीनी दूसरा सफेद शहर है नमक और तीसरा सफेद जहर है मैदा चीनी और मैदा से तो हमारे शरीर को कोई भी पोशाक तत्व नहीं मिलता और इन्हीं बचाना भी शरीर के लिए बहुत मुश्किल होता है इसीलिए
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
इनका सेवन कम से कम करो भजन मां भरने के लिए नहीं पेट भरने के लिए करो जब भूख लगी तभी भजन करो और हमेशा अपनी भूख से थोड़ा सा कम खाओ रात में जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी भजन करने का प्रयास करो अपने आहार में जीवित भजन जैसे फल हरि सब्जियां सबूत अनाज सुख में भी इत्यादि का सेवन जरूर करो सुबह उठाते ही खाली पेट पानी पियो भजन करने से पहले पानी पियो लेकिन भजन करने के तुरंत बाद पानी कभी मत पियो भजन हमेशा शांत चित और प्रश्न मां के साथ करो और भजन ग्रहण करते समय उसका पूरा आनंद लो हम जैसा अपने शरीर को भजन देते हैं यह इस के अनुसार कम करने लगता है इसीलिए अपनी Previews Story
प्रेम और एकता
भजन और उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखो की श्रेणी में छाती आदत है उनके साथ हर दिन थोड़ा सा समय बिटा तो आपसे सच्चा प्रेम करते हैं आपकी परवाह करते हैं जैसे आपके माता-पिता भाई-बहन या फिर आपके सच्चे मित्र यह एक आदत आपके परिवार में खुशी और शांति लाती है परिवारजनों के बीच प्रेम और एकता बढ़नी है जिसे आप ज्यादा खुश और शांत रहने लगता हैं पारिवारिक तनाव कम होने की वजह से अपने जरूरी केमोन पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं और ज्यादा अच्छे परिणाम हासिल कर पाते हैं सफल आध्यात्मिकों की श्रेणी में सातवीं आदत है हर दिन थोड़ा सा समय खुद के लिए भी निकालो और इस थोड़े से समय another site story
The Power Of Habit आदत की शक्ति Hindi Sermon Story
में आपके साथ कोई और नहीं होना चाहिए ये आपका अपना समय है जिसमें आप अकेले एकांत में रहेंगे खुद के बड़े में चिंतन करेंगे खुद की अच्छाइयों और बुराइयों के बड़े में विचार करेंगे अपने भविष्य के बड़े में सोचेंगे अपने कम के बड़े में सोचेंगे अपने भीतर उतारने का प्रयास करेंगे इन एकांत के पलों का उपयोग आप खुद को और भी बेहतर तरीके से चांदनी और समझना में करेंगे इस समय आप खुद की कैमियो के बड़े में विचार करेंगे और उन्हें कैसे ठीक कर सकते हैं ईश्वर मंथन करेंगे सफल आदतों की सूची में आठवीं आदत है समय का सही प्रबंधन करना उसका सही उपयोग करना जिंदगी दोनों मीना और
सफलताओं की समय
सालों में गिनी जाति है तो जिसने अपना दिन संभालना सिख लिया उसका महीना संभल जाएगा और जिसने अपने महीने संभालने सिख लिए उसके साल संभल जाएंगे और जिसके साल संभल गए उसकी पुरी जिंदगी संभल जाएगी इसीलिए अपने दिन को सही तरीके से संभालना सीखो जो सबसे महत्वपूर्ण कम है उन्हें सबसे पहले खत्म करो जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में देख लो घंटे तो सबके पास 24 ही होते हैं लेकिन इन्हीं 24 घंटा में कुछ लोग कमल कर जाते हैं अपने एक ही जीवन में ना जान कितने सारे कम कर जाते हैं लेकिन दूसरी तरफ ज्यादातर लोग छोटे-छोटे केमोन में ही उलझे र जाते हैं और जीवन भर यही कहते रहते हैं
की इस कम के लिए समय नहीं है उसे कम के लिए समय नहीं है तो आखिर समस्या कहां है समस्या है अपने समय का सही प्रबंधन एन करवाना सफलताओं की श्रेणी में नवमी आदत है रात में जल्दी सोए और सुबह जल्दी उठे जो व्यक्ति सुबह जल्दी उठाता है उसे कुछ अतिरिक्त समय मिल जाता है सबसे महत्वपूर्ण केमोन को खत्म करने का जैसे ध्यान का पास व्यायाम किताबें पढ़ना इत्यादि सुबह जल्दी उठकर ध्यान का अभ्यास करने से दिनभर मां शांत और प्रश्न राहत है इसके साथ ही सुबह जल्दी उठकर कम शुरू करने से व्यक्ति का कम समय पर पूरा हो जाता है और वह बेवजह की चिंता और तनाव से बैक जाता है सुबह जल्दी
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य
उठकर कम खत्म करने से व्यक्ति के अंदर एक ऐसा अनुशासन जन्म लेट है जो उसे सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है सफल आदतों की श्रेणी में दशमी आदत है वीर नाथ धूम्रपान और मदिरापान से बचन ये तीनों ही कम ऐसी बुरी लट हैं जो निश्चित रूप से आपको पीछे ले जान वाली हैं ये तीनों ही कम आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक हैं वीर रस आपके तेज और कांति को खत्म करता है और साथ ही आपको शारीरिक वी मानसिक रूप से कमजोर बनाता है हालांकि इन तीनों ही चीजों को छोड़ना आसन नहीं होता लेकिन अगर आप चाहे तो मजबूत इरादे और दृढ़क्षा शक्ति के बाल पर इन्हें छोड़
सकते हैं इसे निजात का सकते हैं इतना खाने के बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन स्टार्ट कर दिया और वो मौन हो गए यह देखते ही सभी शिष्य समझ गई की अब यहां से जान का समय हो चुका है उन सब ने इस जानकारी के लिए गुरु का धन्यवाद किया और वहां से चले गए
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
- गुरु के अनुसार जीवन में सफल होने के लिए मुख्य आदतें क्या हैं? गुरु के अनुसार, सफल होने के लिए छोटी-छोटी आदतें अपनानी चाहिए, जैसे कि दिन की शुरुआत आभार व्यक्त करके करना, रोजाना व्यायाम करना, लक्ष्य निर्धारित करना और योजना के अनुसार काम करना, हर दिन कुछ नया सीखना, संतुलित आहार लेना, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना, खुद के लिए समय निकालना, समय का सही प्रबंधन करना, रात में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना, और बुरी आदतों से दूर रहना।
- क्यों ज्यादातर लोग अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते? ज्यादातर लोग अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते क्योंकि वे अपने विचारों और कल्पनाओं के पीछे भागते रहते हैं, जिनका सच्चाई से कोई संबंध नहीं होता। वे अपने असली लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और मानसिकता में बदलाव नहीं ला पाते।
- आभार व्यक्त करने की आदत का क्या महत्व है? आभार व्यक्त करने से सकारात्मक मानसिकता का विकास होता है। यह आदत हमें हमारी अच्छी चीजों और घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है, जिससे हम पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाते हैं और अपने कामों में बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं।
- व्यायाम करने का क्या लाभ है? रोजाना व्यायाम करने से शरीर और मन दोनों मजबूत होते हैं। यह आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है, जो हमारी सफलता की राह में सहायक बनते हैं। व्यायाम से तनाव कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।
- समय का सही प्रबंधन कैसे किया जा सकता है? समय का सही प्रबंधन करने के लिए हमें अपने दिन की योजना बनानी चाहिए और महत्वपूर्ण कामों को प्राथमिकता देनी चाहिए। सुबह जल्दी उठकर ध्यान और महत्वपूर्ण कामों को पूरा करना चाहिए। जो लोग समय का सही उपयोग करते हैं, वे अपने जीवन में अधिक सफलता प्राप्त करते हैं।
For more stories & home page click here: meghnadit.com